सऊदी अरब की ये लड़की बुक सीरीज पब्लिश करने वाली दुनिया की सबसे युवा लेखिका बनीं..
रियाद, 08 जुलाई । गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के मुताबिक, सऊदी अरब की रिताज हुसैन अलहज़मी बुक सीरीज़ पब्लिश करने वाली दुनिया की सबसे कम उम्र की लेखिका बन गई हैं। जब उनका यह रिकॉर्ड दर्ज हुआ, तब उनकी उम्र 12 साल और 295 दिन थी। बच्चों के लिए नॉवेल लिखने वालीं रिताज ने बताया, मैंने 6 साल की उम्र में लिखना शुरू कर दिया था। सऊदी अरब की रीताज हुसैन अलहज़मी ने दिया है। अलहज़मी मात्र 12 साल की हैं और उन्हें गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्डस द्वारा दुनिया की सबसे कम उम्र की बुक सीरीज पब्लिश करने वाली लेखिका के रूप में मान्यता दी गई है। जब उनका ये रिकॉर्ड दर्ज हुआ, तब उनकी उम्र केवल 12 साल 295 दिन थी। अलहज़मी ने अपनी सभी नॉवेल अंग्रेजी में लिखी हैं।
अलहज़मी ने 2019 में अपनी पहली नॉवेल ‘ट्रेजर ऑफ द लॉस्ट सी’ पब्लिश की थी। 2019 के अंत में इसका सीक्वल ‘पोर्टल ऑफ द हिडन वर्ल्ड’ पब्लिश किया। उन्होंने 2020 में इसके तीसरे पार्ट बियॉन्ड द फ्यूचर वर्ल्ड को पब्लिश किया। अब वह इसका चौथा पार्ट द पैसेज टू द अननोन लिख रही हैं। इसका दूसरा पार्ट पब्लिश करते ही अलहज़मी ने इस रिकॉर्ड (सबसे कम उम्र में बुक सीरीज पब्लिश करने वाली महिला) के लिए क्वालीफाई कर लिया था।
अलहज़मी अपनी आयु के बच्चों के लिए नॉवेल लिखकर अपनी खुद की एक जगह बनाना चाहती है। अलहज़मी ने बताया, मैंने छह साल की उम्र में लिखना शुरू कर दिया था। तब मैं अपने परिवार के साथ विदेश में थी। अलहज़मी का कहना है, मैं अपने साथी बच्चों के समुदाय के लिए लिखती हूं क्योंकि मुझे अहसास हुआ कि इस आयु वर्ग के लिए कई नॉवेल नहीं हैं, इसलिए मैंने ऐसे नॉवेल लिखने शुरू किए, जो उन्हें पसंद आएं। अलहज़मी से पहले पांच साल की उम्र में एक ब्रिटिश लड़की ने एक किताब पब्लिश करके दुनिया की सबसे कम उम्र की लेखिका का खिताब अपने नाम किया था। लड़की का नाम बेला जे डार्क है, जिसने द लॉस्ट कैट पब्लिश की थी और उसने अपनी किताब की 1,000 से अधिक प्रतियां बेचकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा था। डार्क की मां ने बताया कि उनकी बेटी की किताब एक बिल्ली के बारे में है, जो खो जाती है।
सियासी मियार की रिपोर्ट