पैगंबर विवादित बयान: ‘नुपुर शर्मा की जुबान लेकर आओ और दो करोड़ रुपए ले जाओ’ आरोपी की धमकी पर पुलिस ने दर्ज की शिकायत..
नूंह (हरियाणा), 08 जुलाई। पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान देने वाली बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा को लेकर एक और सनसनीखेज धमकी मिली है। दऱअसल, इस बार एक शख्स ने नुपुर शर्मा की जुबान काट कर लाने के लिए कथित तौर पर दो करोड़ रुपए का इनाम देने की घोषणा की है जिसके बाद हरियाणा में नूंह पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ मामला भी दर्ज किया है। बता दें कि शर्मा ने टीवी पर एक प्रोग्राम के दौरान पैगंबर मोहम्मद के बारे में विवादास्पद टिप्पणी की थी।
वहीं अब इस नई धमकी का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें सलाहेरी निवासी इरशाद प्रधान कथित रूप से इनाम देने का ऐलान कर रहा है। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है। वीडियो में प्रधान एक यूट्बर से यह कहते देखा जा सकता है कि (नुपुर) शर्मा की जुबान काट कर लाओ और पूरे मेवात क्षेत्र की तरफ से इनाम ले लो। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में व्यक्ति ने कथित तौर पर कहा कि उसकी (नूपुर शर्मा की) जुबान लेकर आओ और दो करोड़ रुपए ले जाओ। ऐसा करो और अभी पैसे ले लो।
वहीं हरियाणा के नूंह के पुलिस अधीक्षक वरूण सिंगला ने कहा कि पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है और उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी ने बाद में अपने फेसबुक पेज पर वीडियो अपलोड किया था। और आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।
सियासी मियार की रिपोर्ट