Sunday , December 29 2024

अच्छे रिटर्न का वादा करके 1.77 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी, छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज..

अच्छे रिटर्न का वादा करके 1.77 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी, छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज..

ठाणे, 08 जुलाई । महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ 1.77 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया है। इन लोगों ने अपनी वित्तीय कंपनी में निवेश के बदले कथित तौर पर बढ़िया रिटर्न देने का वादा करके सैकड़ों लोगों के साथ धोखाधड़ी की है।

एक अधिकारी ने बताया कि एक दंत चिकित्सक ने इस वित्त कंपनी में कुछ राशि का निवेश किया था। उसी ने इस बारे में शिकायत दर्ज करवाई जिसके आधार पर कल्याण के निकट मानपाड़ा पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया। अधिकारी ने बताया, ‘‘आरोपियों ने सुप्रीम म्यूचुअल बेनिफिट निधि लिमिटेड नाम की कंपनी बनाई और निवेश योजनाओं पर शानदार रिटर्न का वादा किया। 2019 से 2022 के बीच कई लोगों ने इसमें निवेश किया लेकिन उन्हें रिटर्न तो क्या उनकी निवेश राशि तक नहीं मिली।’’

उन्होंने बताया कि अभी तक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक आरोपियों ने कुल 319 निवेशकों और 22 एजेंटो को कुल 1,77,89,934 रुपये का चूना लगाया है।

सियासी मियार की रिपोर्ट