रणबीर कपूर ने मां नीतू कपूर के साथ किया डांस..

मुंबई, 14 जुलाई । बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर ने अपनी मां नीतू कपूर के साथ अपनी आने वाली फिल्म शमशेरा के गाना ‘जी हुजूर’ पर डांस किया है। रणबीर कपूर और वाणी कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म शमशेरा के प्रमोशन में व्यस्त हैं।दोनों हाल ही में अपनी फिल्म शमशेरा के प्रमोशन के लिए डांस दीवाने जूनियर के सेट पर पहुंचे। शो में पहुंचकर रणबीर कपूर ने मां नीतू कपूर और वाणी कपूर के साथ जमकर डांस किया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। इस वीडियो में रणबीर ‘जी हुजूर’ गाने पर अपनी मां नीतू कपूर और वाणी के साथ डांस करते हुए नजर आए। फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। गौरतलब है कि फिल्म शमशेरा में रणबीर कपूर, वाणी कपूर और संजय दत्त, आशुतोष राणा, सौरभ शुक्ला, रोनित रॉय और त्रिधा चौधरी की अहम भूमिका है।यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु में 22 जुलाई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal