Friday , December 27 2024

सीआईए का पूर्व इंजीनियर गोपनीय सूचनाओं की चोरी का दोषी करार..

सीआईए का पूर्व इंजीनियर गोपनीय सूचनाओं की चोरी का दोषी करार..

न्यूयॉर्क (अमेरिका), 14 जुलाई । केंद्रीय खुफिया एजेंसी (सीआईए) के एक पूर्व सॉफ्टवेयर इंजीनियर जोशुआ शुल्ते को सीआईए के इतिहास में गोपनीय सूचना की सबसे बड़ी चोरी करने का दोषी ठहराया गया है।

शुल्ते ने न्यूयॉर्क शहर की एक अदालत में न्यायाधीशों से कहा कि सीआईए और एफबीआई ने 2017 में विकीलीक्स द्वारा सीआईए की गोपनीय जानकारियां सार्वजनिक होने के लिए उसे बलि का बकरा बनाया है। जानकारियां लीक होने के कारण एजेंसियों की काफी फजीहत हुई थी।

अभी यह नहीं बताया गया है कि शुल्ते को सजा कब सुनायी जाएगी। उस पर बच्चों से जुड़ी अश्लील सामग्री अपने पास रखने के आरोपों पर मुकदमा चल रहा है। उसने इन आरोपों को स्वीकार नहीं किया है।

गौरतलब है कि 2017 में लीक हुई खुफिया एजेंसी की जानकारियों से यह पता चलता था कि सीआईए ने विदेशों में जासूसी करते हुए कैसे एप्पल और एंड्रायड स्मार्टफोन तथा इंटरनेट से जुड़े टीवी को जासूसी के लिए इस्तेमाल किया।

सियासी मियार की रिपोर्ट