उप्र: नकली नोट बरामद, दो लोग गिरफ्तार..
शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश), 14 जुलाई । उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में नकली नोट चलाने के आरोप में राजस्थान के दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक (नगर) संजय कुमार ने बृहस्पतिवार को बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) अखंड प्रताप सिंह के नेतृत्व में ईदगाह मेले से आरोपियों मुकेश तथा लोकेंद्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से 500 तथा 200 के नकली नोट बरामद हुए हैं।
कुमार ने आरोपियों से पूछताछ के हवाले से बताया कि ये लोग राजस्थान के सीकर जिले के रहने वाले हैं, और वहीं से नकली नोट लेकर आते हैं तथा मेले और भीड़भाड़ वाले बाजारों में इनका इस्तेमाल करते हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सियासी मियार की रिपोर्ट