उत्तरी मैसेडोनिया समझौते के लिए हुआ तैयार, यूरोपीय संघ की सदस्यता के लिए वार्ता का मार्ग प्रशस्त..
स्कोप्जे, 17 जुलाई। उत्तर मैसेडोनिया के प्रधानमंत्री दिमितार कोवासेवस्की ने घोषणा की है कि बुल्गारिया के साथ लंबे समय से चल रहे विवाद को लेकर वह एक समझौते पर पहुंच गए हैं, जो उनके लिए यूरोपीय संघ की सदस्यता वार्ता शुरू करने का मार्ग प्रशस्त करेगा। खलीज टाइम्स ने रविवार को अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी। बुल्गारिया यूरोपीय संघ का सदस्य पहले से ही है। उत्तर मैसेडोनिया के साथ भाषा संबंधी और ऐतिहासिक मुद्दों पर विवाद के कारण उसने अब तक इस तरह की किसी भी वार्ता के होने को रोक लगा रखा था। लेकिन पिछले महीने, बुल्गेरियाई प्रतिनिधियों ने यूरोपीय संघ की गारंटी के साथ इस आधार पर उस वीटो को हटाने पर अपनी मंजूरी दे दी है कि उत्तर मैसेडोनिया संबंधित मुद्दों पर अपनी मांगों को पूरा करेगा। इससे पहले, स्कोप्जे में संसद ने उत्तर मैसेडोनिया की भाषा और पहचान की रक्षा के उद्देश्य से वार्ता के लिए एक रूपरेखा को अपनाया था, यह एक ऐसा निर्णय था जिसका ब्रुसेल्स ने स्वागत किया था।
सियासी मियार की रिपोर्ट