Wednesday , November 20 2024

एल्युमीनियम एयर बैटरी के उत्पादन को लेकर भारत और इजराइल की प्रमुख कंपनियों में समझौता..

एल्युमीनियम एयर बैटरी के उत्पादन को लेकर भारत और इजराइल की प्रमुख कंपनियों में समझौता..

तेल अवीव, 19 जुलाई भारत और इजराइल की प्रमुख कंपनियों ने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए ‘अत्याधुनिक एल्युमीनियम एयर बैटरी’ के उत्पादन को लेकर हाथ मिलाया है।

इन कंपनियों के बीच इस साझेदारी से भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों का चलन बढ़ेगा और चार्जिंग के बुनियादी ढांचे की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। साथ ही बैटरी का आयात भी कम होगा और ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत के अभियान को बड़ा समर्थन भी मिलेगा।

इन कंपनियों की तरफ से सोमवार को जारी संयुक्त बयान के अनुसार, आदित्य बिड़ला समूह की धातु कंपनी हिंडाल्को ने इजराइल की धातु-एयर बैटरी तकनीक कंपनी फिनर्जी और आईओसी फिनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक समझौता किया है।

आईओसी फिनर्जी दरअसल आईओसी और फिनर्जी का संयुक्त उद्यम है। यह समझौता एल्युमिनियम एयर बैटरी तैयार करने को लेकर किया गया है।

एल्युमिनियम एयर बैटरी को फिनर्जी ने तैयार किया है। यह बैटरी वजन में हल्की होती है और इसमें ऊर्जा क्षमता अधिक होती है जिससे इलेक्ट्रिक वाहन अन्य बैटरी की तुलना में अधिक दूरी तय कर सकते हैं।

सियासी मीयार की रिपोर्ट