Wednesday , November 20 2024

दिनेश विजान की फिल्म में काम करेंगे शाहिद कपूर…

दिनेश विजान की फिल्म में काम करेंगे शाहिद कपूर…

मुंबई, 21 जुलाई । बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर, फिल्मकार दिनेश विजान की फिल्म में काम करते नजर आ सकते हैं। शाहिद कपूर ने हाल ही में अली अब्बास जफर के साथ एक्शन थ्रिलर फिल्म को कंप्लीट किया है। चर्चा है कि शाहिद ने एक और प्रोजेक्ट साइन कर लिया है। बताया जा रहा है कि शाहिद कपूर, दिनेश विजान के मैडडॉक प्रोडक्शन के साथ एक फिल्म करने वाले हैं। शाहिद को फिल्म का सब्जेक्ट पसंद आया है। बताया जाा रहा है कि यह फिल्म मेडडॉक प्रोडक्शन की आज तक की सबसे बड़ी लव स्टोरी होने वाली है। इस फिल्म की शूटिंग इस साल शुरू हो जाएगी। बताया जा रहा है कि देश के साथ विदेश में भी इसकी शूटिंग की जाएगी। मुंबई और दिल्ली के अलावा यूरोपियन देशों में मेकर्स इस फिल्म की शूटिंग करेंगे।

सियासी मियार की रिपोर्ट