Friday , December 27 2024

दुनिया के सबसे उम्रदराज नर पांडा की मौत..

दुनिया के सबसे उम्रदराज नर पांडा की मौत..

हांगकांग, 21 जुलाई । दुनिया के सबसे उम्रदराज नर पांडा की हांगकांग के एक थीम पार्क में 35 साल की उम्र में मौत हो गई। कई दिनों से उसकी सेहत ठीक नहीं थी। किसी पार्क में रह रहा वह सबसे उम्रदराज नर पांडा था।

चीन ने 1999 में एन एन नाम का यह नर पांडा और जिया जिया नाम की एक मादा पांडा हांगकांग को भेंट किए थे। तभी से यह पांडा ‘ओशन पार्क’ में था। जिया जिया की 2016 में 38 साल की उम्र में मृत्यु हो गई थी। वह भी उस समय किसी पार्क में रह रही सबसे उम्रदराज पांडा थी।

‘ओशन पार्क’ ने एन एन की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है। ‘ओशन पार्क कॉरपोरेशन’ के अध्यक्ष पाउलो पोंग ने एक बयान में कहा, ‘‘एन एन के साथ हमने कई बेहतरीन लम्हें बिताए और उसके साथ हमारी कई यादें जुड़ी हैं। उसकी चतुराई और चंचलता बहुत याद आएगी।’’

सियासी मियार की रिपोर्ट