Wednesday , December 25 2024

यूनियन बैंक का जून तिमाही का शुद्ध लाभ 32 प्रतिशत उछलकर 1,558 करोड़ रुपये पर

यूनियन बैंक का जून तिमाही का शुद्ध लाभ 32 प्रतिशत उछलकर 1,558 करोड़ रुपये पर

नई दिल्ली, 26 जुलाई । सार्वजनिक क्षेत्र के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 32 प्रतिशत उछलकर 1,558.46 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। फंसे कर्ज में कमी से बैंक का लाभ बढ़ा है।

इससे पूर्व वित्त वर्ष 2021-22 की इसी तिमाही में बैंक का एकल आधार पर शुद्ध लाभ 1,180.98 करोड़ रुपये रहा था।

यूनियन बैंक ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी कुल आय जून, 2022 को समाप्त तिमाही में 20,991.09 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2021-22 की इसी तिमाही में 19,913.64 करोड़ रुपये थी।

बैंक की ब्याज से आय चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 6.1 प्रतिशत बढ़कर 18,174.24 करोड़ रुपये रही। एक साल पहले इसी तिमाही में यह 17,134.23 करोड़ रुपये थी।

बैंक का सकल एनपीए (गैर-निष्पादित परिसंपत्ति) 2022-23 की पहली तिमाही में घटकर 10.22 प्रतिशत (सकल कर्ज का) पर आ गया जो एक साल पहले इसी तिमाही में 13.60 प्रतिशत था।

मूल्य के हिसाब सकल एनपीए घटकर 74,500 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले 2021-22 की पहली तिमाही में 87,762.19 करोड़ रुपये था।

शुद्ध एनपीए भी जून, 2022 को समाप्त तिमाही में घटकर 3.31 प्रतिशत (22,391.95 करोड़ रुपये) पर आ गया जो एक साल पहले इसी तिमाही में 4.69 प्रतिशत (27,437.45 करोड़ रुपये) था।

सियासी मीयर की रिपोर्ट