Sunday , January 5 2025

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे पटना..

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे पटना..

पटना, 30 जुलाई । भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा पटना पहुंच गए। एयरपोर्ट पर उनका भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने जोरदार स्वागत किया। प्रदेश संजय जायसवाल ने उन्हें बुके देकर स्वागत किया। उनके साथ उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, शाहनवाज हुसैन, रविशंकर प्रसाद, रितु राज सिन्हा समेत भाजपा के अन्य नेता मौजूद रहे। बताया गया है कि पटना एयरपोर्ट से जेपी नड्डा का काफिला पटना हाई कोर्ट की ओर रवाना होगा। वहां से भाजपा अध्यक्ष रोड शो की शुरुआत करेंगे। ये रोड शो पटना के गांधी मैदान के जेपी गोलंबर तक होगा। इस बीच वह पटना हाई कोर्ट के पास बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करेंगे। इसके बाद काफिला गांधी मैदान के जेपी गोलंबर तक जाएगा। अन्य कार्यक्रमों के बाद आज शाम वह संयुक्त मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का उद्घाटन करेंगे। इसका समापन रविवार को गृहमंत्री अमित शाह करेंगे।

सियासी मियार की रिपोर्ट