Tuesday , December 31 2024

सुंदरम फास्टनर्स की पांच वर्षों में 350 करोड़ रुपये के पूंजीगत खर्च की योजना..

सुंदरम फास्टनर्स की पांच वर्षों में 350 करोड़ रुपये के पूंजीगत खर्च की योजना..

चेन्नई, 30 जुलाई । वाहन कलपुर्जे बनाने वाली कंपनी सुंदरम फास्टनर्स लिमिटेड ने आधुनिक वाहन प्रौद्योगिकी घटकों के विनिर्माण के लिए अगले पांच वर्ष में 350 करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय की योजना बनाई है।

कंपनी ने शनिवार को एक बयान में कहा कि इस प्रस्तावित निवेश योजना के अलावा अगले दो वर्ष में पवन ऊर्जा श्रेणी में 300 करोड़ रुपये का निवेश भी किया जाएगा।

सुंदरम फास्टनर्स लिमिटेड का जून में खत्म तिमाही में एकल आधार पर लाभ 15.6 फीसदी बढ़कर 130.11 करोड़ रुपये रहा है। पिछले वर्ष समान अवधि में उसे 112.55 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था।

मार्च, 2022 को खत्म वित्त वर्ष में कंपनी का एकल आधार पर लाभ 407.46 करोड़ रुपये रहा था।

बयान में यह उम्मीद जताई गई है कि प्रस्तावित निवेश से आगामी वर्षों में कंपनी के निर्यात को खासा बढ़ावा मिलेगा।

कंपनी की प्रबंध निदेशक आरती कृष्णा ने कहा, ‘‘कच्चे माल की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि, मुद्रास्फीति का असर, मालवाहक दाम में बढ़ोतरी जैसे चुनौतीपूर्ण माहौल में भी कंपनी ने मजबूत परिचालन प्रदर्शन किया और अब तक का सर्वाधिक मुनाफा कमाया।’’

बयान के मुताबिक, ‘‘पवन ऊर्जा की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए कंपनी ने अगले दो वर्ष में 300 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश करने का प्रस्ताव रखा है।’’

सियासी मीयर की रिपोर्ट