आभूषण व्यवसायी का हत्यारोपी गिरफ्तार..
कुशीनगर, 30 जुलाई । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के पटहेरवा थाना क्षेत्र के नारायणपुर कोठी में गत 06 जून को सर्राफा व्यवसायी जयराम वर्मा की गला काटकर हत्या करने के आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार आरोपी बिहार के गोपालगंज जिले के भानपुर लोहरवलिया चौराहे के पास से पकड़ा गया।
गिरफ्तार हत्यारोपी ने बताया कि वह लूट और चोरी के आभूषण अक्सर व्यापारियों को बेचता था। छह जून को आभूषण बेचने के दौरान कम रकम देने पर हुए झगड़े के बाद उसने व्यवसायी वर्मा की हत्या कर दी थी।
एएसपी रितेश कुमार सिंह ने बताया कि छह जून को जयराम हत्याकांड में पुलिस हत्या का मुकदमा दर्ज कर हत्यारे की तलाश में जुटी थी। पुलिस की जांच पड़ताल में राजन पांडेय निवासी तैतरिया थाना विजयपुर जनपद गोपालगंज (बिहार) का नाम आया। शुक्रवार को गोपालगंज जिले के ही भानपुर लोहरवलिया चौराहे से 200 मीटर दक्षिण से उसे गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि देर शाम उसकी गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए बिहार पुलिस ने बताया कि आरोपी के कब्जे से एक बाइक, 27 अंगूठी, 21 बिछिया, 42 घुंघरू, एक मंगलसूत्र, चाकू सहित अन्य सामग्री बरामद हुई है। बरामदगी और गिरफ्तारी के आधार पर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। इस हत्याकांड का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एसपी धवल जायसवाल ने 25 हजार रुपये का पुरस्कार दिया है।
सियासी मियार की रिपोर्ट