Monday , November 11 2024

बंगाली फिल्म ‘प्रजापति’ की शूटिंग करने आए मिथुन चक्रवर्ती ने गंगा में लगाई डुबकी…

बंगाली फिल्म ‘प्रजापति’ की शूटिंग करने आए मिथुन चक्रवर्ती ने गंगा में लगाई डुबकी…

वाराणसी, 30 जुलाई जाने माने अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने शनिवार को अस्सीघाट पर पवित्र गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। घाट पर मिथुन चक्रवर्ती को देखने के लिए युवाओं की भीड़ जुटी रही। बंगाली फिल्म ‘प्रजापति’ की शूटिंग में भाग लेने आये मिथुन चक्रवर्ती ने गंगा स्नान के बाद साथी कलाकारों के साथ शूटिंग में हिस्सा लिया। अस्सी घाट पर नौका विहार का सीन फिल्माया गया।

अस्सी घाट पर फिल्म के डायरेक्टर अभिजीत के नेतृत्व में नौका विहार का देर तक छायांकन किया गया। पारंपरिक बंगीय परिधान में दिखे मिथुन चक्रवर्ती ने युवाओं के साथ सेल्फी भी खिंचाई। फिल्म ‘प्रजापति’ में मुख्य भूमिका के किरदार में मिथुन चक्रवर्ती दिखेंगे। अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती सफेद कुर्ता, पायजामा में बढ़ी हुई दाढ़ी और बालों के साथ ही घाट पर वाक भी करते रहे।

सियासी मियार की रिपोर्ट