कार पर गिरा पेड़, महिला की मौत, पति और बच्चे जख्मी…
मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश), 01 अगस्त । मुजफ्फरनगर जिले के खतौली क्षेत्र में सोमवार को एक कार पर पेड़ गिरने की घटना में एक महिला की मृत्यु हो गयी तथा उसके पति और दो बेटे जख्मी हो गये।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि एक परिवार के कुछ लोग कार से हरिद्वार जा रहे थे, रास्ते में खतौली थाना क्षेत्र में दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर उनकी कार पर अचानक एक पेड़ गिर गया।
उन्होंने बताया कि इस घटना में ऋतु (40) की मौत हो गयी, जबकि उसका पति राहुल और दो बेटे घायल हो गये।
उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है।
सियासी मियार की रिपोर्ट