Wednesday , January 1 2025

वरुण बेवरेजेज का जून तिमाही का शुद्ध लाभ दोगुना से अधिक होकर 802 करोड़ रुपये पर..

वरुण बेवरेजेज का जून तिमाही का शुद्ध लाभ दोगुना से अधिक होकर 802 करोड़ रुपये पर..

नई दिल्ली, 01 अगस्त। वरुण बेवरेजेज का शुद्ध लाभ जून में समाप्त तिमाही में दोगुना से अधिक होकर 802.01 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पेप्सिको की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी बॉटलिंग कंपनी ने इससे पिछले साल की समान तिमाही में 318.80 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

कंपनी जनवरी-दिसंबर के वित्त वर्ष का अनुसरण करती है।

तिमाही के दौरान कंपनी की परिचालन आय दोगुना से अधिक होकर 5,017.57 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले साल की समान तिमाही में 2,483.04 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने बयान में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल बिक्री 96.9 प्रतिशत बढ़कर 30 करोड़ ‘केस’ पर पहुंच गई। 2021 की दूसरी तिमाही में यह आंकड़ा 15.2 करोड़ ‘केस’ रहा था।

सियासी मियार की रिपोर्ट