Tuesday , November 19 2024

कच्चा तेल 97.45 डॉलर प्रति बैरल, पेट्रोल-डीजल की कीमत स्थिर..

कच्चा तेल 97.45 डॉलर प्रति बैरल, पेट्रोल-डीजल की कीमत स्थिर..

नई दिल्ली, 23 अगस्त। दुनिया के सबसे बड़े तेल उत्पादक ओपेक देश में शामिल सऊदी अरब की कच्चे तेल के उत्पादन में कटौती करने की चेतावनी के बाद इसकी कीमत में तेजी आई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में शुरुआती कारोबार में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड 0.97 फीसदी की तेजी के साथ 97.45 डॉलर पर पहुंच गया, जबकि डब्ल्यूटीआई क्रूड 0.54 फीसदी की गिरावट के साथ 90.23 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा है। घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमत स्थिर है।

राजधानी दिल्ली में मंगलवार को पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर पर टिकी रही। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है। इसके अलावा कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

उल्लेखनीय है कि इससे एक दिन पहले कच्चे तेल की कीमत में 4 डॉलर प्रति बैरल तक की गिरावट आई थी। इस महीने कच्चे तेल का दाम क्रमश: 12 फीसदी और 8 फीसदी तक कम हुआ है। हाल के दिनों में कच्चे तेल की कीमत घटकर 100 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ चुकी है। बावजूद इसके घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमत पिछले दो महीने से ज्यादा समय से जस की तस है। रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद से क्रूड ऑयल यानी कच्चे तेल की कीमत बढ़कर 139 डॉलर पहुंच गई थी। 2008 के बाद यह सबसे ज्यादा थी।

सियासी मियार की रिपोर्ट