Thursday , December 26 2024

सोना 767 और चांदी में 2230 रुपये की साप्ताहिक गिरावट..

सोना 767 और चांदी में 2230 रुपये की साप्ताहिक गिरावट..

मुंबई, 04 सितंबर। वैश्विक स्तर पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी के संकेत से डॉलर की तेजी के दबाव में विदेशी बाजारों में कीमती धातुओं में आई गिरावट से बीते सप्ताह घरेलू सर्राफा बाजार में सोना 767 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 2230 रुपये प्रति किलोग्राम सस्ती हो गई।

समीक्षाधीन सप्ताह में वैश्विक बाजार में कीमती धातुओं में गिरावट का रुख रहा। सोना हाजिर 35.19 डॉलर प्रति औंस लुढ़ककर सप्ताहांत पर 1710.80 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। अमेरिकी सोना वायदा भी 40.65 डॉलर प्रति औंस की बड़ी गिरावट लेकर 1711.15 डॉलर प्रति औंस रह गया। इसी तरह सप्ताहांत पर चांदी हाजिर 1.1 डॉलर प्रति औंस टूटकर 18.03 डॉलर प्रति औंस रही।

बीते सप्ताह देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में सप्ताहांत पर सोना 767 रुपये गिरकर 50500 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। इस दौरान सोना मिनी 886 रुपये लुढ़ककर 50390 रुपये प्रति दस ग्राम पर रही।

इसी तरह समीक्षाधीन अवधि में चांदी 2230 रुपये सस्ती होकर 52900 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। चांदी मिनी भी 2431 रुपये की बड़ी साप्ताहिक गिरावट लेकर सप्ताहांत पर 54259 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।

सियासी मियार की रिपोर्ट