Monday , December 30 2024

मोतीलाल ओसवाल प्राइवेट वेल्थ ने चार साल में एयूएम को लगभग तीन गुना बढ़ाने की योजना बनाई..

मोतीलाल ओसवाल प्राइवेट वेल्थ ने चार साल में एयूएम को लगभग तीन गुना बढ़ाने की योजना बनाई..

नई दिल्ली, 04 सितंबर। मोतीलाल ओसवाल प्राइवेट वेल्थ ने अगले चार वर्षों में प्रबंधन के तहत परिसंपत्ति (एयूएम) को लगभग तीन गुना बढ़ाकर एक लाख करोड़ रुपये करने की योजना बनाई है।

कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि भौगोलिक विस्तार के जरिए नए ग्राहकों को जोड़ने पर भी ध्यान केंद्रित किया जाएगा। कंपनी फिलहाल 35,000 करोड़ रुपये की संपत्ति का प्रबंधन करती है।

मोतीलाल ओसवाल 2014-15 में 4,000 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति का प्रबंधन कर रही थी। यह आंकड़ा 2016-17 में 10,000 करोड़ रुपये, 2020-21 में 25,000 करोड़ रुपये और इसके अगले वित्त वर्ष में 34,000 करोड़ रुपये से अधिक था।

मोतीलाल ओसवाल प्राइवेट वेल्थ के प्रबंध निदेशक और सीईओ आशीष शंकर ने कहा, ‘‘हम इस समय 35,000 करोड़ रुपये की संपत्ति का प्रबंधन कर रहे हैं, और वर्ष 2026 तक इसे बढ़ाकर एक लाख करोड़ रुपये करने का लक्ष्य है।’’

सियासी मियार की रिपोर्ट