Sunday , January 5 2025

फिल्म या सीरीज में नजर नहीं आएंगे कपिल-दीपिका, ये है मेगा ब्लॉकबस्टर का सच..

फिल्म या सीरीज में नजर नहीं आएंगे कपिल-दीपिका, ये है मेगा ब्लॉकबस्टर का सच..

मुंबई, 04 सितंबर मशहूर कॉमेडियन एवं अभिनेता कपिल शर्मा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी एक पोस्ट से फैंस को हैरान कर दिया। कपिल ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट ‘मेगा ब्लॉकस्टर’ का ऐलान किया। इस पोस्टर पर कपिल शर्मा की फोटो दिखी और साथ में इस प्रोजेक्ट के ट्रेलर की जानकारी भी दी। कपिल शर्मा का यह पोस्ट और ज्यादा चर्चाओं में तब आया, जब इसी तरह का पोस्टर दीपिका पादुकोण और क्रिकेट रोहित शर्मा जैसे सितारों ने भी शेयर किया है। कई लोगों ने माना कि यह तमाम सितारे एक साथ किसी फिल्म या फिर सीरीज में नजर आने वाले हैं। फैंस इन सभी सितारों को एकसाथ फिल्म या सीरीज में काम करते देखने के लिए काफी उत्साहित थे, लेकिन अब ऐसा नहीं हो पाएगा। दरअसल कपिल शर्मा, दीपिका पादुकोण समेत जिन सितारों ने भी मेगा ब्लॉकबस्टर का ऐलान किया था वह कोई फिल्म या सीरीज नहीं, बल्कि एक शॉपिंग एप्लीकशन का प्रमोशन है। मेगा ब्लॉकबस्टर एक कंपनी का ऐडवर्टिजमेंट कैंपेन है और यह अब साफ़ भी हो गया है। इस कैम्पेन में रणबीर सिंह, कपिल शर्मा, दीपिका पादुकोण समेत कई सितारे शामिल हैं।

सियासी मियार की रिपोर्ट