Sunday , December 29 2024

रूस में ज्वालामुखी पर चढ़ने के दौरान हुए हादसे में छह लोगों की मौत..

रूस में ज्वालामुखी पर चढ़ने के दौरान हुए हादसे में छह लोगों की मौत..

व्लादिवोस्तोक, 04 सितंबर। रूस के कामचाटका प्रायद्वीप में क्लेयुचेवस्काया सोपका ज्वालामुखी पर चढ़ने के दौरान हुए हादसे में छह लोगों की मौत हो गई हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार 10 रूसी पर्यटकों और दो गाइडों का एक समूह मंगलवार को चढाई पर निकला था। शनिवार को नौ लोगों ने क्लाईचेवस्काया सोपका ज्वालामुखी पर चढ़ाई शुरु की थी, जबकि तीन लोग 3,300 मीटर ऊंचाई पर शिविर में थे। ज्वालामुखी पर चढ़ाई के दौरान करीब 4,150 मीटर की ऊंचाई पर हुए हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। बचावकर्मी हेलीकॉप्टर के जरिए अन्य पर्वतारोहियों को निकालने का प्रयास कर रहे हैं।

सियासी मियार की रिपोर्ट