अफगानिस्तान में विस्फोट, तीन बच्चों की मौत..

लश्कर गाह (अफगानिस्तान), 04 सितंबर । अफगानिस्तान के दक्षिणी प्रांत हेलमंद के नाद अली जिला में एक विस्फोटक उपकरण के फटने से तीन बच्चों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। प्रांतीय पुलिस के प्रवक्ता अहमद जान ने बताया कि धमाका शनिवार दोपहर हिवाद बाजार इलाके में हुआ, जिसमें तीन बच्चों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। अधिकारी ने और अधिक जानकारी दिए बिना बताया कि सभी पीड़ित एक धार्मिक स्कूल के छात्र थे। उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले यानी शुक्रवार कोअफगानिस्तान के पश्चिमी प्रांत हेरातएक घातक विस्फोट में एक प्रसिद्ध मौलवी सहित 18 लोगों की मौत हो गई और 23 अन्य घायल हो गए थे।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal