भारतीय सेवा क्षेत्र अगस्त में बेहतर स्थिति में, कारोबारी गतिविधियों में सुधार
मुंबई, 05 सितंबर । वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को कहा कि महामारी से उबरने के बाद भी दुनिया कई नई चुनौतियों का सामना कर रही है।
उन्होंने ‘अश्वमेध-एलारा इंडिया डायलॉग 2022’ के मौके पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अपने संबोधन में कहा, ‘‘भारत को 2047 तक विकसित देश बनने के लिए बहुत सी चीजों को फिर से आकार देना होगा। इस लक्ष्य को पाने के लिए डिजिटलीकरण, शिक्षा और बुनियादी ढांचा सबसे बड़े साधन हैं।’’
सीतारमण ने कहा कि पेट्रोलियम उत्पादों और कच्चे तेल पर अप्रत्याशित लाभ कर अपने आप नहीं, बल्कि उद्योग के साथ नियमित परामर्श के साथ वसूला जा रहा है। उन्होंने कहा कि कर आधार बढ़ाना एक प्रमुख मुद्दा है और ऐसा अधिक उचित ढंग से तथा तकनीक की मदद से किया जाएगा।
सियासी मियार की रिपोर्ट