Friday , December 27 2024

निम्रत कौर और राधिका मदान ‘हैप्पी टीचर्स डे’ में करेंगी अभिनय..

निम्रत कौर और राधिका मदान ‘हैप्पी टीचर्स डे’ में करेंगी अभिनय..

मुंबई, 05 सितंबर । अभिनेत्री निम्रत कौर और राधिका मदान ‘हैप्पी टीचर्स डे’ में साथ में अभिनय करती नज़र आएंगी। निर्माताओं के मुताबिक, इस फिल्म के निर्माता दिनेश विजन की ‘मैडॉक फिल्म्स’ है और इसकी शूटिंग आज शिक्षक दिवस के मौके पर शुरू की गई। पूर्व राष्ट्रपति एस राधाकृष्णन की जयंती को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है।

फिल्म का निर्देशन मिखिल मुसाले करेंगे और यह पांच सितंबर 2023 को रिलीज़ की जाएगी। मुसाले को राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता गुजराती फिल्म ‘रॉन्ग साइड राजू’ और हिंदी फिल्म ‘मेड इन चाइना’ के लिए जाना जाता है। प्रोडक्शन हाउस ने अपने आधिकारिक ट्विटर पेज पर कहा, “सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई।”

ट्वीट में कहा गया है कि इस मौके पर ‘हैप्पी टीचर्स डे’ फिल्म की घोषणा की जाती है जिसमें निम्रत कौर और राधिका मदान अभिनय करेंगी और यह 2023 के शिक्षक दिवस पर रिलीज़ की जाएगी। उन्होंने कहा कि इसकी शूटिंग आज शुरू कर दी गई है।

सियासी मियार की रिपोर्ट