Thursday , December 26 2024

सांबा सेक्टर में एक बार फिर दिखा ड्रोन, क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया..

सांबा सेक्टर में एक बार फिर दिखा ड्रोन, क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया..

सांबा, 18 सितंबर । जम्मू संभाग के सांबा सेक्टर में एक बार फिर ड्रोन देखा गया है। रक्षा सूत्रों के अनुसार शनिवार की रात पाकिस्तान की ओर से आया ड्रोन सांबा सेक्टर के सीमावर्ती गांव सारथी कलां में स्थानीय लोगों और सुरक्षाबलों ने देखा। इस ड्रोन से हथियार और नशीले पदार्थ के गिराने की आशंका के चलते सुरक्षाबलों ने रविवार सुबह तलाशी अभियान चलाया है।

जानकारी के अनुसार पाकिस्तान से आया ड्रोन जमीन से कम से कम 1 किलोमीटर की ऊंचाई पर उड़ रहा था। ड्रोन सफ़ेद रंग की चमचमाती रोशनी के साथ गांव डेरा और मदून से होते रिगाल की ओर गया और वहीं से वापस चक दुलमा से सीधे पाकिस्तान की हैदर पोस्ट की तरफ चला गया। पाकिस्तान की ओर से आए ड्रोन के जरिए हथियार व नशीले पदार्थो को गिराए जाने की आशंका जताई जा रही है। इस पर रविवार सुबह की पहली किरण के साथ ही क्षेत्र में सुरक्षाबल के जवानों ने चप्पे-चप्पे की तलाशी शुरू की है। अगर रात के समय पाकिस्तानी ड्रोन के माध्यम से क्षेत्र में कोई हथियार फेंके गए हैं या फिर नशे की खेप भेजी गई है तो उसे बरामद कर पाकिस्तान की साजिश को नाकाम किया जा सके।

सियासी मियार की रिपोर्ट