ललितपुर में सड़क हादसे में चार लोगों की मौत, आठ घायल…
ललितपुर (उप्र),। ललितपुर जिले के तालबेहट कोतवाली क्षेत्र में रविवार को ट्रैक्टर और ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर में चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी और अन्य आठ लोग घायल हो गए।
ललितपुर जिले के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अनिल कुमार ने बताया कि रविवार सुबह करीब नौ बजे बमोरी सर गांव में डिग्री कॉलेज के सामने एक ट्रैक्टर और ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गयी।
उन्होंने बताया कि इस हादसे में ट्रैक्टर सवार पन्नालाल (42), बमोरी सर गांव की किरण (36), आरती (36) और नई बस्ती तालबेहट के रहने वाले निरपत (50) की मौके पर ही मौत हो गयी।
इसके अलावा अन्य आठ लोग घायल हो गए। एएसपी ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया और घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
कुमार ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर हादसे की जांच आरंभ कर दी गयी है।
सियासी मीयर की रिपोर्ट..