अज्ञात बदमाशों ने की बीएसएफ जवान की पत्नी की घर में घुसकर हत्या..
गाजीपुर, 27 सितंबर। उत्तर प्रदेश में गाजीपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र के कुर्था गांव में सोमवार को दिनदहाड़े अज्ञात बदमाशों ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान की पत्नी की हत्या कर दी।
पुलिस ने बताया कि सदर कोतवाली क्षेत्र के कुर्था गांव की निवासी किरण प्रजापति सोमवार की सुबह अपने पुत्र शुभम (14 साल) एवं शनि (6 साल) को विद्यालय भेज कर घर वापस लौटी थी। उसी समय अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर किरण की हत्या कर दी।
मृतका किरण का पति बीएसएफ में तैनात है। घटना की जानकारी होते ही मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे भी मौके पर पहुंच गए। घटना के संबंध में जानकारी लेने के साथ ही उन्होंनेे आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिये। इस संबंध में एसपी रोहन पी बोत्रे ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है। जल्द ही इसका खुलासा कर दिया जाएगा।
सियासी मियार की रिपोर्ट