Thursday , January 2 2025

बुर्किना फासो में सैनिकों के काफिले पर हमला, 11 मरे, 20 लापता…

बुर्किना फासो में सैनिकों के काफिले पर हमला, 11 मरे, 20 लापता…

औगाडौगौ, 28 सितंबर । पश्चिमी अफ्रीकी देश बुर्किना फासो में साहेल क्षेत्र के सौम प्रांत में आतंकवादियों ने सैन्य सुरक्षा के तहत जा रहे एक आपूर्ति काफिले पर हमला कर दिया जिसमें 11 सैनिक मारे गए, 20 सैनिकों सहित 28 घायल हो गए हैं तथा लगभग 50 नागरिक लापता हो गए हैं।
सरकार ने कल एक बयान जारी करके कहा कि सोमवार को साहेल क्षेत्र के सौम प्रांत में गास्किन्डे कम्यून के पास आतंकवादियों ने सैन्य सुरक्षा के तहत और जिबो शहर की ओर जा रहे एक आपूर्ति काफिले पर हमला किया गया था।
इस हमले में जानमाल का भारी नुकसान हुआ है। बयान के अनुसार,“ ग्यारह सैनिकाें की मौके पर ही मौत हो गयी। बीस सैनिकों सहित 28 लोग घायल हो गए हैं तथा लगभग 50 नागरिक लापता हो गए हैं। समाग्री का भी काफी नुकसान हुआ है। हमलावरों की तलाश जारी है।
उल्लेखनीय है कि यह देश कई बार सैन्य तख्तापटल का शिकार हो चुका है। इसकी सीमाएं उत्तर में माली, पूर्व में नाइजर, उत्तर पूर्व में बेनिन, दक्षिण में टोगो और घाना और दक्षिण पश्चिम में कोट द आईवोर से मिलती हैं।

सियासी मियार की रिपोर्ट