Friday , January 3 2025

जयशंकर ने व्हाइट हाउस में सुलिवन से की मुलाकात, यूक्रेन और हिंद-प्रशांत पर चर्चा..

जयशंकर ने व्हाइट हाउस में सुलिवन से की मुलाकात, यूक्रेन और हिंद-प्रशांत पर चर्चा..

वाशिंगटन, 28 सितंबर। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन से व्हाइट हाउस में मुलाकात की और भारत-अमेरिका साझेदारी को मजबूत करने तथा एक मुक्त और समृद्ध हिंद-प्रशांत क्षेत्र विकसित करने के तरीकों पर चर्चा की।

जयशंकर चार दिन की आधिकारिक वाशिंगटन यात्रा पर हैं। उन्होंने मंगलवार को सुलिवन के साथ यूक्रेन के मुद्दे पर भी चर्चा की।

सुलिवन ने ट्वीट किया, “आज भारत के विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर से मुलाकात की और भारत-अमेरिका साझेदारी को और मजबूत करने के प्रयास पर चर्चा की। इसके अलावा यूक्रेन में रूस के हमले के प्रभाव को कम करने और एक मुक्त, सुरक्षित तथा समृद्ध हिंद प्रशांत क्षेत्र को बढ़ावा देने पर विचारों का आदान-प्रदान किया।”

जयशंकर ने कहा कि उन्होंने सुलिवन के साथ यूक्रेन, हिंद-प्रशांत की स्थिति, दक्षिण एशिया तथा खाड़ी के मुद्दे पर चर्चा की। मंत्री ने कहा, “अमेरिका के राष्ट्र्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन से मुलाकात अच्छी रही।”

सियासी मियार की रिपोर्ट