Saturday , December 28 2024

विक्की कौशल के भाई सनी के जन्मदिन पर कैटरीना कैफ ने खास अंदाज में दी बधाई..

विक्की कौशल के भाई सनी के जन्मदिन पर कैटरीना कैफ ने खास अंदाज में दी बधाई..

मुंबई, 28 सितंबर। अभिनेता सनी कौशल बुधवार को 33 साल के हो गए। ऐसे में जन्मदिन के खास अवसर पर अभिनेता भाई विक्की कौशल और भाभी कैटरीना कैफ ने उनको जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।

कैटरीना ने पिछले साल हुई अपनी शादी की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। तस्वीर में सनी कैटरीना के पैर छूते नजर आ रहे हैं और एक्ट्रेस उन्हें आशीर्वाद देती नजर आ रही हैं।

जन्मदिन की बधाई देते हुए कटरीना ने कैप्शन में लिखा है, जीतो रहो, खुश रहो।

वहीं विक्की कौशल ने भी भाई सन्नी कौशल की बेहद प्यारी तस्वीर शेयर करके जन्मदिन पर बधाई दी।

उन्होंने लिखा, सर्वगुण संपन्न कौशल को जन्मदिन की बधाई! लव यू सन्नी कौशल।

वर्कफ्रंट की बात करें तो सनी कौशल जल्द ही लेटर्स टू मिस्टर खन्ना में दिग्गज अभिनेत्री नीतू कपूर के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करते हुए दिखाई देंगे।

सियासी मियार की रिपोर्ट