Thursday , December 26 2024

शेयर बाजार बिकवाली के दबाव में, सेंसेक्स 433 अंक तक लुढ़का..

शेयर बाजार बिकवाली के दबाव में, सेंसेक्स 433 अंक तक लुढ़का..

नई दिल्ली, 03 अक्टूबर कमजोर ग्लोबल संकेतों के कारण सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार ने फिर गिरावट की दौड़ लगा दी। शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत सपाट स्तर पर हुई पर शुरुआती 10 मिनट के कारोबार के बाद ही बाजार पर बिकवाल हावी हो गए, जिसके कारण सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक गोता लगाकर लाल निशान में पहुंच गए। शुरुआती 1 घंटे के कारोबार में ही शेयर बाजार में 0.75 प्रतिशत तक की गिरावट आ चुकी थी।

शुरुआती 1 घंटे के कारोबार में शेयर बाजार में कुल 1,898 शेयरों में एक्टिव ट्रेनिंग हो रही थी। इन शेयरों में से 918 शेयर खरीदारी के सपोर्ट से हरे निशान में और 980 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों की बात करें, तो सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से सिर्फ 8 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में थे, जबकि 22 शेयर नुकसान उठाते हुए लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 16 शेयर हरे निशान में और 34 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।

स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से ओएनजीसी, एनटीपीसी, डिवीज लेबोरेट्रीज, कोल इंडिया और अपोलो हॉस्पिटल के शेयरों में मजबूती का रुझान बना हुआ था। वहीं हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, कोटक महिंद्रा बैंक, इंडसइंड बैंक, नेस्ले और लार्सन एंड टूब्रो में बिकवाली के दबाव की वजह से गिरावट नजर आ रही थी।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 23 अंक की मामूली कमजोरी के साथ 57,403.92 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती 10 मिनट के कारोबार में बाजार में खरीदारी का हल्का रुझान नजर आया। खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स उछलकर 57,454.84 अंक तक पहुंचा, लेकिन उसके बाद बाजार में चौतरफा बिकवाली शुरू हो गई।

हालांकि बीच-बीच में बाजार में मामूली खरीदारी का रुख भी बनता नजर आया, लेकिन बिकवाली का दबाव इतना ज्यादा था कि सेंसेक्स संभल नहीं सका और लगातार नीचे गिरता चला गया। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे के कारोबार के बाद सेंसेक्स 433.86 अंक की गिरावट के साथ 56,993.06 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज सपाट स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। निफ्टी 7.75 अंक की मामूली मजबूती के साथ 17,102.10 अंक के स्तर पर खुला। शुरुआती मिनट में हुई खरीदारी के कारण ये सूचकांक उछलकर 17,114.65 अंक तक पहुंचा, लेकिन उसके बाद बाजार में तेज बिकवाली शुरू हो गई।

शुरुआती आधे घंटे के कारोबार के बाद घरेलू संस्थागत निवेशकों ने खरीदारी कर के बाजार को संभालने की कोशिश भी की, लेकिन विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की बिकवाली के दबाव के कारण निफ्टी कुछ देर तक संभलने के बाद दोबारा गिरने लगा। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 124.30 अंक टूट कर 16,970.05 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

कमजोर ग्लोबल संकेतों की वजह से घरेलू शेयर बाजार ने आज प्री ओपनिंग सेशन में भी मामूली कमजोरी के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 106.82 अंक यानी 0.19 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 59,320.10 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 12.10 अंक यानी 0.07 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 17,082.20 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।

इसके पहले पिछले कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को सेंसेक्स 1,016.96 अंक यानी 1.80 प्रतिशत की उछाल के साथ 57,426.92 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 276.25 अंक यानी 1.64 प्रतिशत की मजबूती के साथ 17,094.35 अंक के स्तर पर शुक्रवार के कारोबार का अंत किया था।

सियासी मीयर की रिपोर्ट