दिल्ली सहारनपुर स्पेशल में बदलाव..
नई दिल्ली, 04 अक्टूबर । मुरादाबाद यार्ड, टपरी-सहारनपुर तथा अम्बाला-सहारनपुर सैक्शन पर विभिन्न मरम्मत कार्यों के चलते ट्रैफिक ब्लॉक लिए जायेंगे। इसके चलते 04401 दिल्ली-सहारनपुर स्पेशल 7, 11, 14, 18, 21, 25, 28 अक्तूबर, 1, 4, 8, 11, 15, 18, 22, 25, 29 नवंबर और 2 दिसंबर को अपनी यात्रा दिल्ली से चलकर शामली पर समाप्त करेगी। वहीं वापसी में 7, 11, 14, 18, 21, 25, 28 अक्तूबर, 1, 4, 8, 11, 15, 18, 22, 25, 29 नवंबर और 2 दिसंबर को चलने वाली 04402 सहारनपुर-दिल्ली स्पेशल अपनी यात्रा शामली से प्रारंभ करेगी।
सियासी मियार की रिपोर्ट