Monday , November 11 2024

थियेटर कमान को लेकर वायु सेना को है कुछ एतराज: वायु सेना प्रमुख..

थियेटर कमान को लेकर वायु सेना को है कुछ एतराज: वायु सेना प्रमुख..

नई दिल्ली, नये प्रमुख रक्षा अध्यक्ष यानी सीडीएस की थियेटर कमान बनाने की प्राथमिकता के बीच वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी ने आज कहा कि वायु सेना इसका समर्थन करती है लेकिन उसे इसकी संरचना को लेकर कुछ एतराज है।

एयर चीफ मार्शल चौधरी ने 90वें वायु सेना दिवस से पहले मंगलवार को यहां सालाना संवाददाता सम्मेलन में सवालों के जवाब में कहा कि वायु सेना भविष्य की लड़ाइयों में संयुक्त रणनीति बनाये जाने और उस पर अमल किये जाने की पक्षधर है लेकिन हमारा मानना है कि यह मॉडल भविष्य की लड़ाइयों से निपटने में सक्षम होना चाहिए। उन्होंने कहा कि थियेटर कमान के गठन को लेकर वायु सेना का विरोध नहीं है लेकिन इस बारे में उसकी अपनी राय है।

उन्होंने कहा कि वायु सेना का मानना है कि यह भविष्य की लड़ाइयों को ध्यान में रखकर बनायी जाये, इस कमान में निर्णय लेने के कई लेवल नहीं होने चाहिए और इसमें तीनों सेनाओं की मुख्य क्षमताओं का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि हमें इस तरह की संरचना चाहिए जो भारतीय परिस्थितियों और भू-राजनीतिक परिदृश्य के अनुकूल हों।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वायु सेना किसी भी कमान की जिम्मेदारी संभालने में पूरी तरह सक्षम है। वायु सेना थियेटर कमान की संरचना को लेकर इससे पहले भी समय समय पर अपनी बात रखती रही है और उसने कुछ मामलों में अपनी आपत्ति भी जतायी है। एयर चीफ मार्शल चौधरी के पूर्ववर्तियों ने भी इस बारे में विभिन्न स्तर पर वायु सेना के पक्ष को रखा था।

उल्लेखनीय है कि नये सीडीएस लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान ने कार्यभार संभालने के बाद कहा था कि थियेटर कमान का गठन उनकी प्राथमिकता में शामिल है। देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत भी इसे महत्वपूर्ण बताते हुए इस दिशा में कार्य कर रहे थे।

सियासी मियार की रिपोर्ट