Saturday , January 4 2025

पुतिन ने यूक्रेन के चार प्रांतों का रूस में विलय संबंधी कानून पर हस्ताक्षर किए..

पुतिन ने यूक्रेन के चार प्रांतों का रूस में विलय संबंधी कानून पर हस्ताक्षर किए..

कीव, 05 अक्टूबर । रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के चार प्रांतों का रूस में विलय करने संबंधी कानून पर बुधवार को हस्ताक्षर किए। यह कदम अंतरराष्ट्रीय कानून की अवहेलना कर किए गए विलय को अंतिम रूप देता है। इस हफ्ते की शुरुआत में रूसी संसद के दोनों सदनों ने दोनेत्सक, लुहान्स्क, खेरसॉन तथा जापोरिज्जिया क्षेत्रों को रूस का हिस्सा बनाने से जुड़ी संधियों को मंजूरी दी थी। चारों प्रांतों में कथित जनमत संग्रह के बाद इस संधि पर मुहर लगा दी गई थी। इस जनमत संग्रह को यूक्रेन और उसके पश्चिमी सहयोगियों ने अवैध बताकर खारिज किया है।

सियासी मियार की रिपोर्ट