Monday , December 30 2024

वंदे मातरम का विरोध कर कांग्रेस ने दिखाई देश विरोधी मानसिकता: भाजपा..

वंदे मातरम का विरोध कर कांग्रेस ने दिखाई देश विरोधी मानसिकता: भाजपा..

मुंबई, । भारतीय जनता पार्टी के मुख्य प्रवक्ता केशव उपाध्ये ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने राज्य सरकार के फैसले का विरोध करके अपनी राष्ट्र विरोधी मानसिकता दिखाई है। इससे कांग्रेस पार्टी ने देश की आजादी के लिए शहीद होने वालों का अपमान किया है।

केशव उपाध्ये ने मंगलवार को मुंबई में पत्रकारों को बताया कि सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों को टेलीफोन पर नमस्ते के बजाय वंदे मातरम कहना चाहिए। इस तरह का निर्णय राज्य सरकार के सांस्कृतिक कार्य मंत्री ने लिया है। इस निर्णय के पीछे देश के शहीदों को सम्मान देने की भावना निहित है, लेकिन कांग्रेस पार्टी के नेता व पूर्व मंत्री बालासाहेब थोरात ने इस निर्णय का विरोध किया है। उपाध्ये ने कहा कि लगता है इस समय वर्तमान कांग्रेस नेतृत्व की वजह से कांग्रेस नेताओं में देशप्रेम की भावना में कमी आ गई है, लेकिन इससे देश की आजादी लडऩे वाले शहीदों का अपमान हुआ है, इसलिए बालासाहेब थोरात को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए।

सियासी मियार की रिपोर्ट