ऑगर अलियासिम और वूल्फ में होगा खिताबी मुकाबला.
फ्लोरेंस (इटली), 16 अक्टूबर । कनाडा के शीर्ष वरीयता प्राप्त फेलिक्स ऑगर अलियासिम ने सीधे सेटों में जीत दर्ज करके फिरेंजे ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया जहां उनका सामना अमेरिका के जेजे वूल्फ से होगा।
ऑगर अलियासिम ने इस इंडोर हार्डकोर्ट टूर्नामेंट में स्थानीय खिलाड़ी और तीसरी वरीयता प्राप्त लोरेंजो मुसेटी को आसानी से 6-2, 6-3 से हराया। इससे पहले वूल्फ ने स्वीडन के क्वालीफायर मिकेल यमेर को सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से हराकर अपने करियर में पहली बार किसी एटीपी टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया। फ्लोरेंस में 1994 के बाद पहली बार टूर स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
सियासी मीयार की रिपोर्ट