Wednesday , January 1 2025

रूस के मिलिट्री ट्रेनिंग कैंप पर हमला, 11 सैनिकों की मौत, 15 घायल..

रूस के मिलिट्री ट्रेनिंग कैंप पर हमला, 11 सैनिकों की मौत, 15 घायल..

मॉस्को, 16 अक्टूबर। रूस की एक मिलिट्री साइट पर शनिवार को ट्रेनिंग सेशन के दौरान हुए हमले में 11 सैनिकों की मौत हो गई जबकि 15 सैनिक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। रूसी सेना ने जवाबी कार्रवाई में हमलावरों को मार गिराया है। यह हमला बेलगोरोड के ट्रेनिंग सेंटर पर हुआ जो यूक्रेन सीमा के पास है। घटना के समय ट्रेनिंग सेंटर में काफी संख्या में जवान मौजूद थे जिन्हें यूक्रेन युद्ध को देखते हुए प्रशिक्षण दिया जा रहा था। रूस की तरफ से इसे आतंकी हमला बताया गया है। रूसी रक्षा विभाग के मुताबिक दो वॉलंटियर्स सैनिकों ने ट्रुप्स पर अंधाधुंध गोलीबारी की। जवाबी कार्रवाई में दोनों हमलावरों को मार गिराया गया है। जानकारी के मुताबिक दोनों बंदूकधारी पूर्व सोवियत स्टेट्स के थे।

सियासी मीयार की रिपोर्ट