वैश्विक स्तर पर उछाल के बावजूद कोल इंडिया ने कोयले की घरेलू कीमत नहीं बढ़ाई: सरकार..
नई दिल्ली, । सरकार ने सोमवार को कहा कि वैश्विक स्तर पर कोयले की कीमतों में अभूतपूर्व वृद्धि के बावजूद सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने घरेलू स्तर पर ईंधन के दाम को नहीं बढ़ाया है।
कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी ने सोमवार को कहा कि सीआईएल ने हाल के दिनों में अपने उत्पादन को काफी बढ़ाया है और ताप विद्युत संयंत्रों के सामने आने वाले सूखे ईंधन की कमी को दूर करने में कामयाब रहा है।
गौरतलब है कि कोल इंडिया की घरेलू कोयला उत्पादन में 80 प्रतिशत से अधिक की हिस्सेदारी है।
केंद्रीय मंत्री ने यहां आयोजित राष्ट्रीय कोयला सम्मेलन और प्रदर्शनी-2022 में सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों से कोयला खदान की नीलामी और जल्द उत्पादन में निजी क्षेत्र के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए कहा।
उन्होंने कहा कि 2024 तक तापीय बिजलीघर के लिये कोयले के आयात को रोकने के प्रयास जारी हैं और वाणिज्यिक खदान नीलामी के जरिये कोयला ब्लॉक से शीघ्र उत्पादन के लिए प्रोत्साहन दिया जा रहा है।
कोयला सम्मेलन के दौरान सरकार ने कोयला खदानों के 10 बोलीदाताओं के साथ समझौते भी किए।
सियासी मीयार की रिपोर्ट