नीदरलैंड ने नामीबिया को 121 रन पर रोका..
गीलोंग, 18 अक्टूबर । नामीबिया ने जैन फ्राइलिंक के 43 रनों की बदौलत नीदरलैंड के सामने टी20 विश्व कप 2022 के पहले दौर के मुकाबले में मंगलवार को 122 रन का लक्ष्य रखा। नामीबिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी लेकिन उनकी पारी कभी भी रफ्तार नहीं पकड़ सकी। फ्राइलिंक ने एक चौके और एक छक्के के साथ नामीबिया के लिये सर्वाधिक 43 रन बनाये, हालांकि इसके लिये उन्होंने 48 गेंदें खेलीं। इसके अलावा सलामी बल्लेबाज माइकल वैन लिंगेन ने 20(19) और स्टेफ़न बार्ड ने 19(22) रन बनाये। नीदरलैंड ने पिछले मैच की तरह ही कसी हुई गेंदबाजी की और आखिरी पांच ओवरों में 40 रन देने के अलावा कभी भी नामीबियाई बल्लेबाजों को हाथ नहीं खोलने दिये। बास डी लीड ने तीन ओवर में 18 रन देकर दो विकेट लिये जबकि रोलोफ़ वैन डर मरवे, पॉल वैन मीकरन, कॉलिन एकरमैन और टिम प्रिंगल ने एक-एक विकेट लिया।
सियासी मीयार की रिपोर्ट