Monday , December 30 2024

अमेरिकन फ्रेंड्स ऑफ हेल्पएज इंडिया’ को 13 लाख डॉलर की अनुदान राशि मिली..

अमेरिकन फ्रेंड्स ऑफ हेल्पएज इंडिया’ को 13 लाख डॉलर की अनुदान राशि मिली..

वाशिंगटन, 19 अक्टूबर। बिहार, पश्चिम बंगाल और पुडुचेरी में बुजुर्गों की स्थिति में सुधार के लिए ‘अमेरिकन फ्रेंड्स ऑफ हेल्पएज इंडिया’ (एएफएचआई) को ‘मेटलाइफ फाउंडेशन’ से 13 लाख डॉलर की अनुदान राशि मिली है।

इस अनुदान राशि से एएफएचआई के सहयोगी संगठन ‘हेल्पएज इंडिया’ के ‘प्रोजेक्ट सक्षम’ में सहयोग मिलेगा। हेल्पएज इंडिया भारत में 44 साल से अधिक उम्र के वंचित वर्ग के लोगों की जरूरतों को पूरा करने का काम करता है।

एक मीडिया विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘इस परियोजना से हेल्पएज इंडिया 16,000 से अधिक उम्रदराज लोगों को व्यापक डिजिटल एवं वित्तीय साक्षरात प्रशिक्षण प्रदान करेगा ताकि वे सरकारी लाभ कार्यक्रमों का फायदा ले सकें और सुरक्षित एवं विश्वसनीय तरीके से डिजिटल वित्तीय सेवाओं का इस्तेमाल कर सकें।’’

विज्ञप्ति के मुताबिक, हेल्पएज इंडिया उन्हें अपनी आर्थिक गतिविधियों को शुरू करने या उन्हें बढ़ाने के साथ साथ उच्च गुणवत्ता वाली प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच बनाने में भी व्यापक प्रशिक्षण एवं वित्तीय मदद मुहैया कराएगा, जो बुजुर्ग लोगों के सशक्तिकरण एवं उनकी प्रतिष्ठा सुनिश्चित करने का एक समावेशी मॉडल है।

अमेरिकन फ्रेंड्स ऑफ हेल्पएज इंडिया के अध्यक्ष प्रमोद भसीन ने कहा कि इससे ग्रामीण भारत में बुजुर्गों को समावेशी तरीके से कुछ अहम चुनौतियों का सामना करने में मदद मिलेगी।

सियासी मीयार की रिपोर्ट