प्रधानमंत्री ने खरगे को कांग्रेस अध्यक्ष निर्वाचित होने पर बधाई दी..
नई दिल्ली, । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कांग्रेस का अध्यक्ष निर्वाचित होने पर वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खरगे को बधाई दी। मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष की नई भूमिका के लिए मल्लिकार्जुन खरगे जी को मेरी शुभकामनाएं। आगे उनका कार्यकाल सार्थक रहे।’’ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता खरगे बुधवार को पार्टी के नए अध्यक्ष निर्वाचित किए गए। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी शशि थरूर को 6,825 मतों के अंतर से पराजित किया। कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री ने मल्लिकार्जुन खरगे को निर्वाचित घोषित किया। उन्होंने बताया कि खरगे को 7,897 वोट मिले तथा थरूर को 1,072 वोट हासिल हुए।
सियासी मीयार की रिपोर्ट