कांग्रेस की मजबूती के लिए सभी को कार्यकर्ता के रूप में मिलकर काम करना होगा : खरगे..
नई दिल्ली, कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बुधवार को कहा कि पार्टी में कोई भी बड़ा या छोटा नहीं है तथा वह संगठन को मजबूत बनाने के लिए कांग्रेस के एक सच्चे सैनिक के तौर पर काम करेंगे।
खरगे ने पार्टी अध्यक्ष निर्वाचित होने के तुरंत बाद एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि उनके लिए कांग्रेस का हर कार्यकर्ता समान है एवं लोकतंत्र और संविधान को खतरे में डालने वाली फासीवादी ताकतों से लड़ने के लिए सभी को एकजुट होकर काम करना होगा।
खरगे ने कहा कि कोई भी सदस्य छोटा या बड़ा नहीं और कांग्रेस को मजबूत बनाने के लिए सभी को कार्यकर्ता के रूप में मिलकर काम करना होगा। उन्होंने कहा, ‘लोकतंत्र और संविधान के लिए खतरों से हमें साथ मिलकर लड़ना है।’’ खरगे औपचारिक रूप से 26 अक्टूबर को पार्टी अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालेंगे।
सियासी मीयार की रिपोर्ट