घर में पैसे की कमी का कारण कहीं वास्तु तो नहीं..
जिस तरह सुख-सुविधा बढ़ाने वाली वस्तुओं में बढ़ोतरी हो रही है, उसी तरह लोगों की इच्छाएं बढ़ती जा रही है। हर व्यक्ति इन सभी सुविधाओं को हासिल करने के लिए दिन-रात मेहनत करता है, परन्तु सफल हर कोई नही हो पाता। कई लोग काफी धन कमाते हैं, लेकिन बचत नहीं कर पाते। उसी तरह कुछ लोग बहुत मेहनत करने के बाद भी पर्याप्त धन नहीं जुटा पाते। इसकी बहुत-सी वजह हो सकती हैं, जिनमें से एक वास्तु दोष भी है।
अगर आपकी व्यापारिक परिस्थितियों के बावजूद आपके धन में वृद्धि नहीं हो पाती, तो आप अपने घर के मेन गेट के ठीक पास तीन टांग वाला मेंढ़क जो मुंह में सिक्का लिए हुए हो, उसको रख लीजिए। इसे सम्मानित जगह पर किसी टेबल के ऊपर रखना चाहिए। इस उपाय से आपकी आय में बढ़ोतरी होगी और घर के फिजूल खर्च में कमी आएगी।
यह आपके मार्ग में आती हुई लक्ष्मी को प्रदर्शित करेगा। यह धन संबंधी परेशानियों को दूर करता है। इससे घर में सकारात्मक वातावरण का निर्माण होता है। जिससे घर के सदस्यों को मानसिक शांति मिलती है और सभी में परस्पर प्रेम बना रहता है।
सियासी मीयार की रिपोर्ट