स्पोर्ट्स पर आधारित फिल्म क्रैक में नजर आयेंगे विद्युत जामवाल..
मुंबई, 20 अक्टूबर । बॉलीवुड अभिनेता विद्युत जामवाल स्पोर्ट्स पर आधारित फिल्म क्रैक में काम करते नजर आयेंगे। विद्युत जामवाल ने अपनी नयी फिल्म का एलान किया है। इस फिल्म का शीर्षक क्रैक- जीतेगा तो जीयेगा है। विद्युत जामवाल क्रैक का सह-निर्माण भी कर रहे हैं। फिल्म में विद्युत के साथ जैकलीन फर्नांडीज और अर्जुन रामपाल भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह स्पोर्ट्स् पर आधारित फिल्म है, जिसका निर्देशन आदित्य दत्त कर रहे हैं। क्रैक की शूटिंग पोलैंड में शुरू हो चुकी है। विद्युत जामवाल ने कहा कि इस वक्त जैसी परिस्थितियां हैं, हमें अपनी सीमाओं को लांघना होगा और ऐसा काम करना होगा, जो नया हो। इसीलिए हम एक्सट्रीम स्पोर्ट्स पर फिल्म क्रैक लेकर आ रहे हैं।
सियासी मीयार की रिपोर्ट