जनवरी-सितंबर में रूसी निर्यात 25 फीसदी से अधिक बढ़ा..
मास्को, 25 अक्टूबर। रूस का निर्यात 2022 के पहले नौ महीनों में सालाना आधार पर 25.4 फीसदी बढ़कर 431 अरब डॉलर हो गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। रूस की संघीय सीमा शुल्क सेवा के प्रथम उप प्रमुख रुस्लान डेविडोव ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस अवधि में आयात 15.7 प्रतिशत घटकर 180 अरब डॉलर रह गया। शिन्हुआ समाचार एजेंसी के हवाले से कहा गया, इससे 251 अरब डॉलर का रिकॉर्ड व्यापार अधिशेष हुआ, जो 2021 के पहले नौ महीनों में संख्या से लगभग दोगुना हो गया। डेविडोव ने कहा कि रूस का विदेश व्यापार पहली तीन तिमाहियों में 611 अरब डॉलर रहा, जो सालाना आधार पर 9.6 फीसदी अधिक है।
सियासी मीयर की रिपोर्ट