Sunday , December 29 2024

ऋषि सुनक को पूरी फिल्म इंडस्ट्री से मिल रही बधाई, कहा- आजादी की 75वीं सालगिरह पर घूमा समय का चक्र..

ऋषि सुनक को पूरी फिल्म इंडस्ट्री से मिल रही बधाई, कहा- आजादी की 75वीं सालगिरह पर घूमा समय का चक्र..

मुंबई, 25 अक्टूबर । सोमवार 24 अक्टूबर का दिन भारतवासियों के लिए कई मायनों में खास रहा। टी 20 वर्ल्डकप में भारत की जीत के जश्न ने दिवाली की खुशियों को पहले ही दोगुना कर दिया था। फिर ब्रिटेन में भारतीय मूल के व्यक्ति ऋषि सुनक के प्रधानमंत्री बनने की खबर ने खुशियों में चार चांद लगा दिया। जैसे ही चैनलों पर खबर फ्लैश हुई, भारतीयों को दिवाली का एक और गिफ्ट मिल गया। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इस खुशी का इजहार भी किया। ऋषि, ब्रिटेन के पहले गैर श्वेत और पहले हिंदू प्रधानमंत्री हैं। ऋषि के ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने पर जहां उन्हें हर ओर से बधाई मिल रही है, वहीं सिनेमा जगत की हस्तियों ने भी उन्हें शुभकामनाएं देते हुए गर्व महसूस करने की बात कही है। आइये जानते हैं किसने क्या कहा।

अमिताभ बच्चन

देश और दुनिया के तमाम मुद्दों पर अपनी बात रखने वाले अमिताभ बच्चन ने ऋषि सुनक को ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी है। उन्होंने इस खुशी को ‘भारत माता की जय’ लिखकर जाहिर किया। बिग बी ने ट्वीट किया, ‘भारत माता की जय, अब ब्रिटेन के पास फाइनली भारत की ओर से प्रधानमंत्री के रूप में नया वाइसरोय है।’ अमिताभ बच्चन ने यह बधाई संदेश तिरंगे की इमोजी बनाकर दी है।

विवेक रंजन अग्निहोत्री

‘कश्मीर फाइल्स’ डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री भी ऋषि सुनक को बधाई देने से पीछे नहीं रहे। उन्होंने ऋषि की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘यूके के पहले हिंदू प्रधानमंत्री को बधाई। सभ्यतागत न्याय।’

चिरंजीवी

ऋषि सुनक के यूके के प्रधानमंत्री बनने की खुशी सिर्फ हिंदी सिनेमा में ही नहीं बल्कि साउथ में भी है। सुपरस्टार चिरंजीवी ने भी उनके लिए बधाई संदेश लिखा। चिरंजीवी ने कहा ‘किसने सोचा होगा कि जब भारत देश अंग्रेजों से आजादी की 75वीं सालगिराह मना रहा होगा तब अंग्रेजों को ही भारतीय मूल का पहला हिंदू प्रधानमंत्री मिलेगा।’ उन्होंने हैश टैग ऋषि सुनक हैश टैग लाइफकम्सफुलसर्किल हैश टैग इंडिया का हैशटैग भी इस्तेमाल किया।

प्रणीता सुभाष

‘हंगामा 2’, ‘डायनमाइट’ जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुकीं प्रणीता सुभाष ने भी ऋषि सुनक के लिए बधाई संदेश लिखा है। उन्होंने दो ट्वीट किए। एक में उन्होंने लिखा, ‘गर्व महसूस हो रहा है कि एक भारतीय ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बने। हैश टैग ऋषि सुनक आपने सभी भारतवासियों और हिंदुओं को गर्व महसूस करया है।’

एक अन्य ट्वीट में लिखा, ‘ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री और कर्नाटक ने सन इन लॉ ऋषि सुनक को नई पारी के लिए गुड लक। एक भारतीय और हिंदू होने पर गर्व महसूस हो रहा है।’

सियासी मीयर की रिपोर्ट