एलिजाबेथ जोन्स नयी दिल्ली में अमेरिकी दूतावास में प्रभारी राजदूत नियुक्त..
वाशिंगटन, 25 अक्टूबर । अमेरिका में जो बाइडन प्रशासन ने विदेश सेवा की वरिष्ठ अधिकारी एलिजाबेथ जोन्स को नयी दिल्ली में अमेरिकी दूतावास में अंतरिम प्रभारी राजदूत नियुक्त किया है ताकि दुनिया में सबसे अधिक ‘‘महत्वपूर्ण’’ द्विपक्षीय साझेदारी को आगे बढ़ाया जा सके। एक आधिकारिक घोषणा में यह जानकारी दी गई।
विदेश मंत्रालय ने सोमवार को एक घोषणा में कहा कि हाल में अफगान पुनर्वास प्रयासों की समन्वयक रहीं 74 वर्षीय जोन्स जल्द नयी दिल्ली के लिए रवाना होंगी। वर्तमान में पेट्रीसिया ए लसीना नयी दिल्ली में अमेरिकी दूतावास में प्रभारी राजदूत हैं। उन्होंने नौ सितंबर, 2021 को कार्यभार ग्रहण किया था।
जोन्स ने इससे पहले यूरोप और यूरेशिया के लिए सहायक विदेश सचिव, कार्यवाहक सहायक विदेश सचिव और कजाकिस्तान में राजदूत के रूप में कार्य किया है। वह विदेश सेवा में सर्वोच्च कैरियर एंबेसडर रैंक की अधिकारी हैं।
विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘भारत में राजदूत जोन्स दोनों देशों की सरकारों और लोगों के बीच साझेदारी को आगे बढ़ाने में हमारे दूतावास और वाणिज्य दूतावास टीम में शामिल होंगी, जिसे विदेश मंत्री (एंटनी) ब्लिंकन ने दुनिया में सबसे अधिक महत्वपूर्ण साझेदारी में से एक कहा है।’’
बाइडन प्रशासन ने जुलाई 2021 में लॉस एंजिलिस के महापौर एरिक गार्सेटी को भारत में अगले अमेरिकी राजदूत के रूप में नामित करने की घोषणा की थी। हालांकि, अमेरिकी सीनेट से गार्सेटी के नामांकन की पुष्टि होना अभी बाकी है।
सियासी मीयर की रिपोर्ट