Tuesday , June 10 2025

बिहारः वैशाली जिले में देर रात सड़क दुर्घटना, दो की मौत, 18 घायल..

बिहारः वैशाली जिले में देर रात सड़क दुर्घटना, दो की मौत, 18 घायल..

पटना/वैशाली, 27 अक्टूबर। बिहार में वैशाली जिले के हाजीपुर दिग्गी ओवरब्रिज पर बस और ट्रक में देर रात हुई जोरदार टक्कर में दो की घटनास्थल पर मौत हो गई, वहीं करीब 18 लोग घायल हो गए।

पटना के राइस मिल से छुट्टी मिलने पर मजदूरों से भरी बस पश्चिम चंपारण जिले के बगहा के लिए जा रहा थी तभी यह हादसा हुआ।

मौके पर सदर थाना पुलिस ने पहुंचकर सभी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया। सदर अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी पिंटू कुमार सिंह ने बताया कि यहां आठ घायलों का इलाज चल रहा है।

सदर थाना प्रभारी ने बताया कि बस में 50 से ज्यादा लोग सवार थे। बस पटना से बगहा जा रहा थी। बस पटना राइस मिल में काम करने वाले मजदूरों को छठ पर्व की छुट्टी में घर लेकर लौट रहा थी।

कई लोगों की नाजुक स्थिति को देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल से पटना रेफर कर दिया गया है। वहीं, दो की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।

सियासी मियार की रिपोर्ट