मोदी और शाह ने देशवासियों को भैया दूज पर्व की शुभकामनाएं दी..
नई दिल्ली, 27 अक्टूबर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरूवार को भाई-बहन के अपार स्नेह और अटूट विश्वास के प्रतीक त्योहार भैया दूज पर देशवासियों शुभकामनाएं दी है।
श्री मोदी ने आज ट्वीट पर लिखा, “भाई-बहन के अपार स्नेह और अटूट विश्वास के प्रतीक-पर्व भाई दूज की आप सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।”
श्री शाह ने ट्वीट किया, “भाई-बहन के अटूट प्रेम व विश्वास के प्रतीक भाई दूज की अनेक शुभकामनाएँ।” उन्होंने ट्वीट के साथ बहन का भाई को तिलक करते हुए चित्र भी साझा किया।
विशाखा नक्षत्र के साथ आयुष्मान योग, सर्वार्थ सिद्धि योग में आज बहनें भाई की लंबी आयु के लिए भाई दूज का पर्व मना रही है। स्कंद पुराण के अनुसार भाई को बहन के घर जाकर भोजन करना और उपहार देना शुभ माना जाता है। इस दिन बहने अपने भाईयों की दीर्घायु, सुख-समृद्धि, यश, विद्या के लिए यमराज और उनके दूतों की पूजा करती है।
सियासी मियार की रिपोर्ट